हर्षोल्लास से मनाई गई ईद मिलादुन्नबी
इरफान मलिक :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी 30 अक्टूबर 3030, पैग़ंबरे इस्लाम रहमतें दो आलम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम की आमदे मरहबा का जश्न ईद मिलादुन्नबी आज डिंडोरी, शहपुरा, मेहंदवानी, अमरपुर, भानपुर, करंजिया, गोरखपुर, सैलवार, विक्रमपुर, मुड़की सहित पूरे जिले में पूरी अकीदत और जोशो-खरोश के साथ मनाया गया,इस मौके पर कोविड19 की बवा के चलते हालांकि जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकाला गया लिहाजा सोशल डिस्टेंटिंग और गाइडलाइंस का पूरा एहतराम करते हुए मोहम्मदी गेट से जामा मस्जिद के अहाते तक आशिके रसूल शैदाई ए मोहम्मदियों ने बेहतरीन एहतमाम किया और लंगरे आम किया.
ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जामा मस्जिद के ख़तीबो इमाम मुफ्ती निसार अहमद साहब ने मुबारकबाद पेश कर आवाम से खिताब करते हुए कहा कि पैगंबरे आज़म की हयाते तय्यबा पर रोशनी डालते हुए कहा कि आज़ उनके तालीम और दर्श की तमाम आलम को बेहद ज़रुरत है और उस पर चलकर ही इंसानियत और इंसाफ़ की बुनियाद डाली जा सकती है इस्लाम का सच्चा पैगाम अमन और भाईचारे का है जिसकी आज़ दुनिया को बहुत जरूरत है । ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर सब धर्मावलंबियों ने मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी है.