राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की ली शपथ
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर आयोजन
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 31 अक्टूबर 2020, लौह पुरुष भारत रत्न और स्वतंत्र भारत के प्रथम ग्रह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर जिले में पुलिस प्रशासन ने राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की शपथ लेकर सभी देशवासियों के बीच यह संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया। संयुक्त कलेक्ट्रेट, पुलिस लाईन सहित जिले के तमाम पुलिस थानों एवं चौकियों में भी एकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट में एसडीएम महेश मंडलोई, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, RI संध्या ठाकुर, सिटी कोतवाली में निरीक्षक सी के सिरामें, करंजिया थाना में प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, शाहपुरा थाना में उपनिरीक्षक अखिलेश दाहिया, विक्रमपुर चौकी में उप निरीक्षक वेदराम हिनौते, समनापुर थाना में प्रभारी उमाशंकर यादव की अगुआई में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई। इस दौरान लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए समर्पण और आपसी भाईचारे के प्रयास और भावना पर बल देकर देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सत्यनिष्ठा के साथ अपना योगदान देने का संकल्प लेकर शपथ पत्र का वाचन किया गया
इसलिए मानते है राष्ट्रीय एकता दिवस
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस होता है। इस साल स्वतंत्रता सेनानी वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती है। सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।