जिला पंचायत CEO ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 31 अक्टूबर, 2020,कलेक्ट्रेड परिसर डिण्डौरी में शनिवार को पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई कि :-
“मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्याें द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं।”
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिनिषा भगवती पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्री एम.एल. बघेल सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
“रन फाॅर यूनिटी दौड” कलेक्ट्रेट कार्यालय डिण्डौरी से प्रारम्भ हुई जो कि पूरे नगर में मुख्य मार्ग से गुजरी जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी सी के सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, आरती सोंधिया, सहित पुलिस जवान शामिल रहे। रन फाॅर यूनिटी में अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विद्यार्थियों ने भाग लिया।