दीपावली पर “मारिन ड्राइव” को जगमगाने की तैयारी में जुटा नगर परिषद
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 1 नवंबर 2020, नगर परिषद शहर के कोन कोने में अब रोशनी के पुख्ता इंतजामात किये जा रहे है। वैसे तो डिंडोरी में “मरीन ड्राइव” को बने बरसों बीत गए पर अब जाकर नर्मदा के किनारे बने मरीन ड्राइव को नई सौगात मिली है यूं तो नर्मदा के किनारे बने घाटों पर पहले ही बिजली के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं पर मेंटेनेंस के लिए अब भी दरकार बनी होती है।
नर्मदा के किनारे “मरीन ड्राइव” में बड़ी संख्या में रात में लोग टहलने के लिए निकलते हैं और अंधेरा होने साथ ही असामाजिक तत्वों का अड्डा होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं कुछ अवैध शराब बेचने वालों और शराबियों से भी लोगों को दिक्कत होती है। बिजली की व्यवस्था हो जाने से राहगीरों को और टहलने वालों को काफी सहूलियत होगी तो वही यहां असामाजिक तत्वों और अन्य गतिविधियां पर अंकुश लगेगा।
नगर परिषद के निर्णय से अब जिला मुख्यालय के ” मरीन ड्राइव” को रोशन किया जा रहा है, जो नगरवासियो को दीपावली का तोहफा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट कॉलोनी से लेकर वार्ड नंबर 1 ईमली कुटी तक रोशनी के पुख्ता इंतजाम किए जाने हैं जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा जाएगा।