शीतलपानी में, अरविंद बाबा के घर फारेस्ट विभाग का छापा

Listen to this article

शीतलपानी से अविनाश टांडिया
Exclusive Report :-

सर्च वारंट के साथ फारेस्ट के अमले ने मारा छापा

जॉइंट dfo रहे मौजूद,सुबह 5 बजे हुई कार्यवाही

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 नवम्बर 2020, बेजुबान जानवर एवं पशु अंगो की तस्करी करने की जानकारी पर आज तड़के वन विभाग की संयुक्त टीम ने बजाग क्षेत्र के ग्राम शीतालपानी में जाने माने अरविंद बाबा के घर पर छापा मार कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर पूरी रणनीति बनाकर वन विभाग ने आज तड़के बड़ी छापामार कार्यवाही की है जो अब तक जारी है।

 

बताया जाता है कि अरविंद बाबा के द्वारा कई वर्षों से जंगल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। और ऐसे में बाबा के ऊपर लग रहे संदिग्ध आरोप और इसके पूर्व में भी एक बार अरविंद बाबा के घर फॉरेस्ट एवं पुलिस अमले के द्वारा कार्यवाही की गई थी जिसमें भी जंगली जानवरों के  अवशेष बाबा के घर से प्राप्त हुए थे।

 

आज की छापामार कार्यवाही में अभी 150 – 200 लकड़ी की सिल्लिया मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है वहीं अभी भी तलाश और वन विभाग की कार्यवाही, छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि बाबा के खिलाफ मुखबिर से सूचना मिली थी वही फॉरेस्ट के जॉइंट डीएफओ एवं आला अफसर फॉरेस्ट विभाग सहित पुलिसकर्मी भी आज की कार्यवाही में मौजूद थे।

सुबह हुई कार्यवाही

आज सुबह लगभग 5 बजे, वन विभाग की लंबी चौड़ी टीम और पुलिस बल को देखकर अरविंद बाबा भड़क गए।


बताया जाता है कि वन अमला बाबा के घर पहुंचा तो बाबा जंगल के तरफ से गाय, भैंसो को चराते हुए घर की ओर ला रहे थे तभी बाबा को फॉरेस्ट द्वारा सूचित किया गया और कहा गया कि आपके घर की तलाशी लेनी है तभी बाबा परिवार सहित वन अमले पर भड़कते हुए नजर आए और वन विभाग के एक अफसर पर भी उन्होंने कथित गंभीर आरोप  लगाए। बाबा का कहना था कि मेरे द्वारा जब फॉरेस्ट के अधिकारियों को सूचित किया जाता था कि यहां अवैधानिक रूप से कार्य किया जा रहा है और बेजुबान जानवरों की हत्या कर उनके अंगों की तस्करी की जाती है तो कभी वन अमले द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती थी और और अब मेरे ही खिलाफ दोबारा षड्यंत्र रचते हुए फॉरेस्ट के अधिकारी कर्मचारी पुलिस बल सहित मेरे घर छापामार कार्यवाही के लिए आए हैं।

कार्यवाही अभी जारी है..……..

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000