रोजगार सहायक मारगांव की सेवा समाप्त

Listen to this article

जांच में दोषी सिद्ध

डिंडोरी- समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मारगांव में पदस्थ रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम को पद से पृथक करने की कार्यवाही के बाद यहां मचा बवाल थम गया है। मंगलवार को ग्रामीणों के चकाजाम के बाद जनपद के अधिकारी हरकत में आए और रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्यवाही का आदेश जारी किया गया। हालांकि इसके लिए ग्रामीणों को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी और रोजगार सहायक के हक में राजनैतिक दखलंदाजी के बावजूद कार्यवाही काबिले तारीफ है। गौरतलब है कि रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मारगांव श्रवण कुमार गौतम के विरुद्ध ग्रामीणों की शिकायत पर 6 जून 2020 को चार सदस्यीय जांच समिति का गठन कर जांच कराई गई थी। जिसमें रोजगार सहायक गौतम को फर्जी हाजिरी भरने, पत्नी एवं दादी के जॉब कार्ड में वेतन खाता क्रमांक दर्ज कर राशि आहरण करने, पोषक ग्राम पौड़ी में बगैर मजदूरी कराये मस्टररोल में फर्जी हाजिरी दर्ज करने सहित अन्य वित्तीय अनियमितताएं बरतने एवं नियम के विरुद्ध कार्य करने का दोषी पाया गया है। इसके साथ ही श्रवण कुमार गौतम के विरुद्ध थाना डिंडोरी में 29 जून 2020 को धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज होने की दशा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर में कार्यवाही को अंजाम दिया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000