
गाड़ासरई पुलिस ने विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों का सौंपा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 नवम्बर 2020, पुलिस अधीक्षक म के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी के उचित मार्गदर्शन व श्रीमान एसडीओपी महोदय डिंडोरी के दिशानिर्देशानुसार, थाना गाड़ासरई में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का थाना गाड़ासरई क्षेत्र के ग्राम सुरसाटोला में होने घूमने फिरने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर गाड़ासरई पुलिस द्वारा वहाँ पहुँच कर मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के बारे में पता लगाया गया, उक्त विक्षिप्त महिला ग्राम सलैया थाना पाली जिला उमरिया का होना पता चला, उक्त महिला के परिजनों का पता तलाश कर उसके परिजनों को सूचना दी गई उक्त महिला का पति नीलेश यादव थाना गाड़ासरई आया जिसे उक्त महिला को सकुशल उसके सुपुर्द किया गया, उक्त महिला का परिजनों द्वारा उसका ईलाज कराया जाएगा। उक्त महिला 03 माह पहले से घर से चली गई थी।थाना प्रभारी श्री मति रमा आरमो,साथ सह प्रभारी श्री संजय सोनवानी जी,एवं स्टॉप मौजूद रहे।