
30 किलो मुर्गा की चोरी,थाने पहुंचा मामला
पुलिस ने नहीं कि कोई कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 नवंबर 2020, डिंडोरी कोतवाली में आज एक मामला सामने आया है। मामला मुर्गा चोरी का है, डिंडोरी के एक व्यक्ति के घर से लगभग 30 किलो मुर्गा चोरी होने की शिकायत आज थाने में की गई है। बताया जा रहा है लगभग 30 किलो वजन के मुर्गे चोरी हो गए है इसकी लिखित शिकायत डॉ. जावेद सिद्दीकी ने डिंडोरी कोतवाली में की है।वार्ड क्रमांक 11 के निवासी इन महोदय ने 10 से 12 नग मुर्गे जिनकी अनुमानित लागत 14 हजार रुपए है चोरी होने की शिकायत की है। वही जावेद सिद्धकी का कहना है कि पुलिस द्वारा अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं उन्होंने संदिग्ध आरोपी का नाम भी पुलिस को बताया है, पर अब भी पुलिस ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है और संदिग्ध व्यक्ति निडर होकर घूम रहा है ऐसा शिकायतकर्ता का कहना है।