सवारियों की जान से खिलवाड़ करते अवैध टैक्सी संचालक
समद कुरैशी :-
नर्मदा पुल पार छत पर सफ़र करते लोग
पुल पार यातायात पर नहीं नियंत्रण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 नवंबर 2020, नर्मदा पुल पार यातायात व्यवस्था चौपट है, ओवरलोड और भारी वाहन के कारण नर्मदा पुल पार बड़े-बड़े ट्रकों और जानवरों से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही तीन चकिया वाहन निडर होकर और बेखौफ होकर ओवरलोडिंग कर यातायात के नियमों की खुली धज्जियां उड़ा रहे हैं।बिना परमिट चलने वाले तूफान वाहन क्षमता से अधिक सवारियां भर कर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। आलम यह है कि गाड़ियों में इतनी सवारी हो जाती है कि लोगों को छत पर बैठा कर ले जाया जाता है।
इसके पूर्व में भी कई बड़ी दुर्घटनाएं मुड़की मार्ग पर हो चुकी है फिर भी वाहन मालिक बेखौफ यात्रियों की जान का सौदा करने से नहीं चूक रहे है। और इन वाहन मालिकों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई, इस क्षेत्र में यातायात का अमला भी कभी कभार ही नजर आता हैं।
लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले अधिकतर वाहन चालक अवैध रूप से टैक्सियों का संचालन कर रहे है दूसरी ओर आमलोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है जिनपर तत्काल कड़ी कार्यवाही कर इस तरह की जोखिम भरे परिवहन पर रोक लगाई जानी चाहिए।