तीन दिन से लापता युवक का शव घर के ही तालाब में मिला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 नवम्बर 2020, बजाग थाना अंतर्गत एक युवक का शव मिला वही परिजनों का कहना है कि मृतक को मंगलवार शाम अपने साथियों के साथ बालीबाल खेलते हुये मैदान मे देखा था वहा से दुबारा अपने घर वापस नही लौटा। परिजनों के खोजबीन के बाद शुक्रवार को दिन लगभग 3 से 4 बजे पुलिस की मौजूदगी मे शव को अपने ही खेत मे बने मछली तालाब से निकाला गया है वही
मृतक के शव के काफी हिस्सो को मछलियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। मृतक का नाम सतीश, पिता इन्द्रसिंह श्याम उम्र 35 वर्ष घुटई गाँव का रहने वाला है। बजाग पुलिस मौके मे पहुंच कर जाँच मे कर रही है। वही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवारजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश पिछले दो दिनों से घर से गायब था और उसकी तलाश की जा रही थी गुमशुदगी थाने में दर्ज नहीं करवाई गई थी, घटना को लेकर किसी को कोई अनुमान नहीं है फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।