जबलपुर, जुए के बड़े अड्डे पर पुलिस का छापा, आरोपियों का निकाला गया जुलूस

Listen to this article
  • 41 जुआड़ी गिरफ्तार, नगद 7 लाख 40 हजार 250 रूपये जप्त
  • तलाशी में 2 देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार ,19 मैग्जीन, विभिन्न बोर के 1478 राउंड, तथा स्टील का फरसा, बका, खडग, एवं जंगली जानवर के सींग के टुकड़े जप्त

जनपथ टुडे, जबलपुर, 7 नवम्बर 2020, कल देर रात जबलपुर पुलिस ने शहर के एक बड़े जुए के अड्डे पर पूरी तैयारी के साथ छापा मार कर बड़ी सफलता प्राप्त की। मामले में कायमी को लेकर आज शाम तक पुलिस जुटी रही और मामले की पूरी जानकारी का आज शाम खुलासा किया गया सभी आरोपियों की जानकारी दी गई।

विगत काफी दिनों से भानतलैया में जुआ फड़ संचालित होने की जानकारी लग रही थी, जिस हेतु मुखबिरों को लगाया गया था कल देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सोनू सोनकर निवासी भानतलैया के मकान में बंद कमरे से जुआ फड़ संचालित कर रहा है । सूचना से पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पुसे.) के दिशा निर्देशन मे विशेष टीमें गठित की गयी, गठित टीमों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुये मुखबिर की जानकारी के आधार पर दबिश देते हुये मकान के ऊपरी मंजिल के बंद कमरे केे दरवाजे से अंदर पहुंचकर देखा कि कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपयों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा गया :-

पकड़े गए जुआड़ी

1. राजेश कोष्ठा उम्र 31 वर्ष निवासी हरदौल मंदिर के पास थाना गढा,
2. शुभम पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोदसा मिरेगांव, तह. करेली जिला नरसिंहपुर
3. अनिल कुमार रजक उम्र 52 वर्ष निवासी सर्वेन्ट क्वाटर पिसनहारी कि मढिया के सामने गढा,
4. अनिल उर्फ अमित गुप्ता उम्र 36 वर्ष निवासी 207 केशरी नगर मानेगांव थाना रांझी
5. संतोष सोनकर उम्र 50 वर्ष निवासी बडी ओमती भरतीपुर थाना ओमती
6. रामचंद्र उम्र 50 वर्ष निवासी धौतरा थाना मझौली ,
7. छोटू पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी किसानी मोहल्ला थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर,
8. महेश कुमार उम्र 54 वर्ष निवासी धर्मशाला के पास थाना पनागर,
9. आकाश कोरी उम्र 26 वर्ष निवासी आईटीआई चुंगी नाका थाना माढोताल,
10. प्रदीप पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोलसा थाना करेली नरसिंहपुर,
11. हरिहर सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी दीक्षित कालोनी थाना माढोताल,
12. राजेश कुमार राजभर उम्र 40 वर्ष निवासी व्हीएफजे बिहारी मोहल्ला थाना रांझी,
13. कमलेश कुमार साहू उम्र 55 वर्ष निवासी कल्ला बाजार थाना पनागर,
14. सचिन चक्रवर्ती उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला भानतलैया थाना हनुमानताल, 15. सुशील रैकवार उम्र 28 वर्ष निवासी भानतलैया प्रेमसागर थाना हनुमानताल,
16. शेख सेरा उम्र 28 वर्ष निवासी मुमताज बिल्डिंग मतीन कवाड़ी के पीछे थाना बेलबाग,17. रामकिशन पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी पुरवा मेडीकल थाना गढा,
18. देवेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डा चटुबा 56 वर्ष निवासी दरहाई थाना कोतवाली,
19. राजन प्रजापति उम्र 41 वर्ष निवासी रामपुर पटेल मोहल्ला थाना गोरखपुर,
20. दिनेश कुमार रोहरा उम्र 47 वर्ष निवासी गुरूनानक वार्ड थाना पनागर,
21. विनोद कुमार चक्रवर्ती उर्फ पण्डा 32 वर्ष निवासी व्हीकल मढई मस्जिद के पीछे थान रांझी, 22. अतुल दयाल उम्र 21 वर्ष निवासी सरकारी कुआं मरघटाई रोड थाना घमापुर,
23. विनीत कुमार मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी डौगरिया(राजाराम) थाना बरगी,
24. मोहन मतानी उम्र 51 वर्ष निवासी शेल्बी अस्पातल के पास थाना विजय नगर,
25. राजेश कुमार सतवानी उम्र 30 वर्ष निवासी लालमाटी कांचघर थाना घमापुर,
26. अनुज क्षत्री उम्र 31 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर,
27. मनोज कुमार बर्मन उम्र 37 वर्ष निवासी गौरैया घाट थाना बरेला,
28. अभिषेक मेहरा उम्र 20 वर्ष निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर,
29. चन्द्रभान यादव उम्र 55 वर्ष निवासी रिषी नगर थाना अधारताल,
30. सचिन कुमार उम्र 34 वर्ष निवासी साकेत नगर सेन्ट जोसेफ स्कूल के पास थाना रांझी,
31. भानू सतनामी उम्र 48 वर्ष निवासी इन्द्रनगर बिलपुरा रोड थाना रांझी,
32. केदार सिंह पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी बेलखेड़ी थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर,
33. केशव प्रसाद कुशवाहा उम्र 49 वर्ष निवासी चंदिया जिला उमरिया,
34. रामनारायण सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना रांझी,
35. मुकेश गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी चंदिया जिला उमरिया , 36. आकाश बेन उम्र 20 वर्ष निवासी मढई माता मंदिर सिंधी कैम्प थाना हनुमानताल,
37. मनोज धनवानी उम्र 33 वर्ष निवासी लालमाटी गोपाल होटल थाना घमापुर,
38. गनपत कोल उम्र 22 वर्ष निवासी व्हीकल मढई थाना रांझी, 39. सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी विद्यापीठ स्कूल के पीछे भानतलैया हनुमानताल, 40. अनिल कुमार गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी न्यू कांचघर मेहता किराना के पास अधारताल,
41. बबली बहलिया उम्र 34 वर्ष निवासी सरकारी कुआं प्रेमसागर थाना हनुमानताल।

बनाई गई जप्ती

फड़ से 05 ताश की गड्डी, नगदी 7 लाख 40  हजार 250 रुपये एवं 42 नग मोबाईल फोन जप्त करते हुये उपरोक्त जुआडियो के विरूद्ध  3 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उक्त जुआ घर राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के संयुक्त स्वामित्व एवं संरक्षण में चलाना पाया गया । आरोपी सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी . भानतलैया थाना हनुमानताल तलाशी ली गयी जो आरोपी कमर में एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन, 05 नग जिन्दा कारतूस के रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरुद्ध पृथक से धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गयी।

सोनू सोनकर से सघन पूछताछ की गयी तो सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर निवासी भानतलैया ने बताया कि एक अलग कमरे में एक कार्बाइन गन एंव 12 बोर की बंदूक रखी हुई है तथा 1 देशी रिवाल्वर साथी रजनीश वर्मा के पास है एवं अन्य कई हथियार अपने बडे भाई गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर के पास होना बताया।  गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर को घेराबंदी कर पकडा गया, जो कमर में एक देशी पिस्टल जिसकी मैग्जीन में 5 राउंड लोड थे खोंसे हुये मिला, जिसे जप्त करते हुये सोनू सोनकर एवं गज्जू सोनकर की निशादेही पर कमरे में रखे एक लोहे के बक्से से 2 देशी 9 एमएम कार्बाईन,  दो 12 बोर डबल बैर बंदूक, 2 सपोर्टटिंग राईफल, 2 पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर, एक  4.5 एम.एम. रिवाल्वर, 5 एयर गन, तथा 19 मैग्जीन, एवं विभिन्न बोर के 1478 राउंड जप्त किये गये, रजनीश वर्मा के घर पर दबिश दी गयी, जो घर से फरार मिला, तलाशी के दौरान घर के बाहरी कमरे से एक देशी रिवाल्वर जिसमे 1 कारतूस लोड था रखी मिली जिसे जप्त किया गया। वहीं गज्जू सोनकर एवं इसके पिता राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर के सामुहिक कब्जे के मकान मे दबिश देकर तलाशी लेते हुये घर के अंदर  स्टील के 2 फरसा, 1 खडग, 1 बका, 1 छोटी कुल्हाड़ी, एवं जंगली जानवर के 2 सींग के टुकडे जप्त करते हुये।

      कायमी और गिरफ्तारी

सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर, गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर, राजकुमार उर्फ बाबू नाटी सोनकर, रजनीश वर्मा के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त हथियार कैसे और कहाॅ से प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।

‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है’ बुलवाते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकला।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000