“पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल करने सौंपा ज्ञापन”
जनपथ टुडे, 8 नवम्बर 2020, करंजिया, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम अंतर्गत पुरानी पेंशन बदहाली राष्ट्रीय आंदोलन पूरे मध्यप्रदेश में चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत ब्लॉक शाखा करंजिया में संघ के द्वारा नायब तहसीलदार कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया इसमें दर्शाए गए कि मध्य प्रदेश में सन 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी को पुरानी पेंशन एवं सेवा के दौरान मृतक शासकीय सेवकों के आश्रितों को मिलने वाले परिवार पेंशन बंद कर दी गई है एनपीएस योजना के तहत मिलने वाली राशि 500 से 1000 पेंशन के रूप में दी जाती है जो बुढ़ापे में जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है।
मध्य प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों को पूर्व की भांति पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए एवं मृतक शासकीय सेवकों के परिवारों को केंद्र के समान परिवार पेंशन बहाल करने की मांग रखी गई है इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली के ब्लॉक अध्यक्ष आई पी वर्मा, टोयोटा के ब्लॉक अध्यक्ष जीवन मरावी, पुरानी पेंशन बहाली के जिला प्रभारी खेमचंद पडवार एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।