कमलनाथ ने हार स्वीकार की, चुनाव के रुझानों के बीच आया बयान
जनपथ टुडे, भोपाल, 10 नवम्बर 2020, अभी चुनाव परिणाम पूरी तरह नहीं आए है रुझानों में बीजेपी काफी आगे है। इस बीच कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री मैनेजमेंट में माहिर माने जाने वाले कमलनाथ जिनके नेतृत्व में पूरा उप चुनाव लड़ा गया उन्होंने पार्टी की हार स्वीकार कर ली है। सुबह आ रहे रुझानों पर उन्होंने पत्रकारों को जवाब देने के लिए एक घंटे इंतजार करने को कहा था। अब उन्होंने बोला है कि प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होता है उसे स्वीकार करेगे। उप चुनाव के रुझानों में लगातार सिमट रही कांग्रेस की स्थिति पर कांग्रेस नेता ने अब यह बयान दिया है और इसके बाद वे कांग्रेस कार्यालय से अपने निवास के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि कमलनाथ ने आज पीसीसी में मोर्चा बंदी की थी पार्टी के सभी विधायकों को भोपाल में इकट्ठा किया गया था, आगे की रणनीति के संकेत मिल रहे थे। किन्तु चुनाव परिणाम पार्टी की अपेक्षा से बिल्कुल विपरीत आने के बाद उन्होंने जनता के निर्णय और पार्टी की हार को स्वीकार कर लिया है।
“गद्दार” का असर नहीं चला
कमलनाथ जी सिंधिया को गद्दार करार दे कर मतदाताओं से सिम्पैथी लेना चाह रहे थे वह नहीं हो सका और उनके कार्यकाल और नेतृत्व को जनता ने सिरे से नकार दिया है, वहीं भाजपा में जिस भितरघात की उम्मीद थी भाजपा संगठन ने इस पर पूरी तरह नियंत्रण कर कांग्रेस को उम्मीद से बड़ी पटकनी दे दी।