
भर्ती कराने के नाम पर शासकीय शिक्षक ने आदिवासी युवक को ठगा
जनपथ टुडे,शहपुरा, 10 नवम्बर 2020, शहपुरा विकास खंड में शिक्षा विभाग पर मानो प्रशासनिक नियंत्रण ही नहीं रहा है एक के बाद एक मामले उजागर हो रहे है। एक मामला साफ हो नहीं पाता कि दूसरा विभाग की कलई खोलने खड़ा हो जाता है। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने एक शासकीय शिक्षक को सट्टा खिलवाते पकड़ा था इसके बाद एक महिला शिक्षक ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर अब तक पुलिस की कार्यवाही का खुलासा नहीं हो सका है।
और अब शहपुरा क्षेत्र के एक शासकीय शिक्षक द्वारा आदिवासी युवक को अंशकालीन भृत्य पद पर भर्ती कराने के नाम पर 11 हज़ार रूपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत युवक ने शहपुरा थाने में दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भर्ती के नाम पर शिक्षक हेमंत तिवारी ने छल कपट करते हुए आदिवासी युवक को ठगी का शिकार बनाया , जिसकी शिकायत पीड़ित युवक ने शहपुरा पुलिस थाने में की है , शहपुरा थाना अंतर्गत खुर्सीपार गांव के एक शासकीय युवक ने शिक्षक हेमन्त तिवारी पर वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी मिली है कि उक्त शिक्षक ने अंशकालीन भृत्य पद पर भर्ती कराने के नाम पर युवक कुंवर सिंह तेकाम के साथ धोखाधड़ी करते हुए 11 हजार रुपए की राशि ले ली इसके पश्चात् लगभग 02 वर्ष बीत जाने पर भी युवक की नौकरी न लगने पर युवक द्वारा कई बार अपने रूपये वापस मांगे जाने पर रूपये वापस न मिलने से पीड़ित युवक ने परेशान होकर अंततः शहपुरा पुलिस थाने में शिक्षक हेमंत तिवारी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक के द्वारा भर्ती के नाम पर आदिवासी युवक को ठगी का शिकार बनाया है। हालाँकि लिखित शिकायत के आधार पर शिक्षक ने युवक को कुछ पैसे वापस भी किए हैं। पीड़ित युवक ने आज ही शहपुरा थाने में शिकायत की है फिलहाल शहपुरा पुलिस ने मामले की विवेचना कर आगे कार्यवाही करेगी।