बिना मास्क वालों को जेल भेजा जाएगा
जनपथ टुडे, भोपाल, 18 नवम्बर 2020, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार चिंतित है और प्रशासन अपने स्तर बचाव पर प्रयास करने जुटा है।इसी के चलते उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने स्थितियों पर नियंत्रण के लिए कोविड 19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ाई करने का फैसला लेते हुए, उज्जैन में बिना फेस मास्क घर से निकलने वाले व्यक्तियों को दस घंटे के लिए जेल भेजने का निर्णय लिया है। बुधवार को अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब तक सबसे कारगर उपाय मास्क ही है। उन्होंने एसपी सतेंद्र शुक्ला से कहा 19 नवम्बर से मास्क लगा कर नहीं चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। कलेक्टर ने बिना मास्क घूमने वालों को खुली जेल में 10 घंटे की सजा और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। होमआइसोलेशन वाले यदि घर के बाहर निकलते है और सड़क पर घूमते मिलते है तो उनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए जाने के निर्देश जारी किए गए।
गौरतलब है कि दिवाली पर बढ़ी भीड़ और मनमानी के चलते देश भर में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है और दिल्ली, भोपाल जैसे स्थानों पर बढ़ते संक्रमण के चलते पुनः लॉक डॉ उन लगाने जैसे निर्णयों पर चर्चा तेज है।