कल नर्मदा जयंती पर विशेष आयोजन होगे
डिंडोरी नगर में नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा तट पर पूजा अर्चना, महाआरती भंडारों का आयोजन किया जाएगा। सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की नर्मदा स्नान हेतु भारी जमा उमड़ेगी। दिन भर भजन, कीर्तन और मां नर्मदा की शोभायात्रा, जुलूस वाहन रैली आदि निकाली जाएगी। पिछले कई दिनों से नर्मदा जयंती की तैयारियां चल रही है। साज सज्जा और भंडारे आदि की व्यवस्थाएं विभिन्न ट्रस्टों, देवालयों और समितियों सहित बहुत से संस्थान और लोग निजी स्तर पर भी कर रहे है। पूरे शहर को भव्यता के साथ सजाया गया है
नगर में चारो ओर से आने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा भी व्यापक प्रबन्ध किए गए है वहीं नर्मदा घाटों पर आयोजन की भीड़ को देखते हुए वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने हेतु यातायात पुलिस ने बेरीकेट्स लगाने जैसे तमाम प्रबन्ध किए है।
जिला प्रशासन भी आयोजन को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।