गोरखपुर बांध की नहर सफाई न होने से किसानों को नहीं मिल रहा पानी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 नवम्बर 2020, इन दिनों गेहूं की बुआई का समय है और किसान इस कार्य में व्यस्त है वहीं जिले में सिंचाई सुविधाओं के ठीक न होने से किसान परेशान है। जिले के सभी विकासखंडों में किसान बांधों की नहरों के दुरुस्त न होने से परेशान है और जल संसाधन विभाग की उदासीनता के चलते जिले भर के किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है।
कांग्रेस नेता एडवोकेट रेवा पांडे ने आज जिला प्रशासन से मांग की है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा किसानों की समस्याओं के निराकरण नहीं किए जाने को लेकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे और आंख बन्द किए बैठे मैदानी अमले से जवाब तलब किया जावे कि आखिर नहरों की स्थिति की जानकारी विभाग के आला अफसरों को देकर नहरों को समय पर क्यों नहीं सुधारा गया। उन्होंने बताया कि शहपुर क्षेत्र के किसान कुछ वर्षों पूर्व बनी गोरखपुर जलाशय की नहरों के रख रखाव नहीं होने से परेशान है नहर की सफाई न होने से किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है और किसानों द्वारा विभाग से नहर की सफाई की मांग की जाती रही है इस संबंध में कई शिकायतों के बाद भी जल संसाधन विभाग ने कोई भी कार्यवाही नहीं की जिससे क्षेत्र के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं फसल प्रभावित होने की भी संभावना है अतः जिला प्रशासन को किसानों के हित में उचित कार्यवाही की जाना चाहिए।