करंजिया जनपद में सीईओ, जिला पंचायत ने पंचायतों की समीक्षा बैठक ली
उपयंत्री अभिलाषा सारीवान, प्रदीप द्विवेदी, हिरेश पारधी, बिजेन्द्र सारीवान को कारण बताओं नोटिस के निर्देश
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 28 नवम्बर 2020, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत करजिया के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मनरेगा की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत,बरबसपुर,नारीग्वारा,भलखोहा,चंदना, धवाडोंगरी, गोरखपुर, झनकी, मानिकपुर, चौरादादर, गोपालपुर, जुगदेई, खारीडीह, ठाडपथरा, बरनई, मेढाखार,रामनगर और ग्राम पंचायत रूसा में लेबर इंगेजमेंट कम होने एवं मानव दिवस कम सृजित करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होने करंजिया की ग्राम पंचायतवार समीक्षा करते हुए श्रमिक नियोजन एवं मानव दिवस सृजन में कम प्रगति होने पर अभिलाषा सारीवान, प्रदीप द्विवेदी, हिरेश पारधी एवं बिजेन्द्र सारीवान को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
श्री विश्वकर्मा ने सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को निेर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में लेबर इंगेजमेंट कम है उनमें तत्काल लेबर इंगेजमेंट बढाई जाए और उन्हे किये गये कार्य का समय सीमा में भुगतान किया जावें। उन्होने मनरेगा की समीक्षा के दौरान, आधार सीडिंग, समय सीमा में किये गये कार्य का भुगतान, ग्राम पंचायतों किये जा रहे सभी निर्माण कार्यो में साईनबोर्ड लगाने एवं सेवन रजिस्टर अद्यतन करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि उक्त रिकार्ड को ग्राम पंचायत में मेरे द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा और यदि रिकार्ड अपडेट नही मिला तो संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रतीक्षा सूची को ग्राम पंचायत भवनों में चस्पा करने एवं जो हितग्राही उक्त सूची में शामिल नही है उनके नाम आवास प्लस की सूची में जोडने के निर्देश दिए।
श्री विश्वकर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए सर्वे का कार्य पूर्ण कराने एवं शौचालय विहीन घरों की जानकारी पोर्टल में प्रविष्टि करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढार, जनपद पंचायत करंजिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक सावनेर, सहायक यंत्री डी.एन.सिंह, अति. कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुडापे एवं सहायक लेखाधिकारी कैलाश ठोकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।