भोपाल में आपात बैठक/ मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को तलब किया

Listen to this article

अतिक्रमण और कोरोना मुख्य मुद्दा

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 नवम्बर 2020, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना और अतिक्रमण की कार्यवाही को लेकर भोपाल के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक आपात बैठक बुलाई है। इसमें डीआईजी से लेकर नगर निगम कमिश्नर और कलेक्टर तक को तलब किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईरानी डेरे के बाहर हुई कार्यवाही के साथ ही कोरोना को लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में अधिकारियों को अतिक्रमण और कोरोना से निपटने के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश दे सकते हैं। क्योंकि राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जबकि ईरानी डेरे के बाहर अतिक्रमण पर बनी दुकानों के साथ शहर के अन्य इलाकों पर जबरन कब्जा कर अतिक्रमण की काफी शिकायतें हैं। बताया जाता है कि यहीं से भोपाल में अपराध को संरक्षण मिल रहा है बैठक के बाद शिवराज सिंह से शाहगंज के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000