अब “व्हाट्सएप पे” से करें पैसों का लेनदेन, मैसेज भेजने से भी आसान है तरीका
जनपथ टुडे, ( टेकनिकल डेस्क) भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के जरिए सिर्फ मैसेज ही नहीं पैसे भी भेजे जा सकते हैं। कंपनी ने व्हाट्सएप पे शुरू कर दिया है यहां हम आपको ऐसे इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।
लंबे इंतजार के बाद भारत में “व्हाट्सएप पे” का फीचर लाइव हो गया है। यानी अब आप व्हाट्सएप के जरिए भी पैसों का लेनदेन कर सकेंगे कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए बताया, ‘आज से भारत के यूजर्स व्हाट्सएप पे के जरिए पैसे भेज सकेंगे। यह पेमेंट का एक रिक्वायर तरीका है और इससे पैसे भेजना एक मैसेज भेजने जितना ही आसान है।’ दरअसल भारत में इस सर्विस के लिए व्हाट्सएप को सिर्फ नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीएल के अप्रूवल का इंतजार था जो अब मिल गया है।