मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम के लिए सौंपी जिम्मेदारी

Listen to this article

कलेक्ट्रेट आडोटोरियम डिंडौरी में संपन्न होगा कार्यक्रम

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 2 दिसम्बर 2020, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 03 दिसंबर को प्रातः 10 बजे मिंटो हाॅल भोपाल में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। इस अवसर पर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट आडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से पांच – पांच हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने आयोजित कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है, जारी आदेश के मुताबिक एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई समस्त कार्ययोजना की निगरानी एवं समीक्षा करेंगे, तहसीलदार डिंडौरी श्री बिसन सिंह ठाकुर और नायब तहसीलदार समनापुर, श्री दिनेश बरकडे़, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित एवं मंच स्थापित तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था करेंगे। सीएमएचओ डिंडौरी डाॅ. आर.के. मेहरा थर्मल स्कैनर और एलडीएम श्री मोहन चौहान प्रतीकात्मक चेक की व्यवस्था करेंगे। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री के.के. मेरावी इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजाराम कोल एसडीएम डिंडौरी के निर्देशन में काम करेंगे। तहसीलदार अमरपुर श्री एस.सी.एस. परते और नायब तहसीलदार नेवसा सुश्री नीलम श्रीवास सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठक व्यवस्था करेंगे। डीआईओ एनआईसी श्री अभिनव साहू और प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री दीपक साहू इंटरनेट, टीव्ही, लैपटाॅप एवं प्रोजेक्टर आपरेटिंग की व्यवस्था करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी श्री राकेश कुमार शुक्ला माॅस्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था करेंगे। राजस्व निरीक्षक धनीराम कुसराम और पटवारी हिरेन्द्र सूर्याम बेक ड्राॅप की व्यवस्था एवं चयनित हितग्राहियों को लाने की व्यवस्था करेंगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000