अततः जागे जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार, नहर की सफाई की गई शुरू
किसानों के नुकसान की कौन करेगा भरपाई?
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 2 दिसंबर 2020, गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही से शाहपुर के किसान हुये बेहाल शीर्षक से किसानों की समस्याओं से संबंधित खबर जनपथ टुडे ने कल प्रमुखता से प्रसारित की थी साथ ही मीडिया के अन्य माध्यमों से भी समाचार का प्रकाशन किया गया था। जिसके बाद जिले के जल संसाधन विभाग के जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद टूटी और अब जाकर आनन फानन में नहर सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, आज शाहपुर क्षेत्र के गोरखपुर बांध की नहर में मजदूरों के द्वारा नहर की सफाई का कार्य शुरू किया गया।
गौरतलब है कि अब तक नहर सुखी ही पड़ी है इनकी सफाई का कार्य अब से दो माह पूर्व हो जाना था वह अब जाकर शुरू किया जा रहा है। विभाग के जिम्मेदार ये तो नहीं पता कि अब तक क्यों सो रहे थे पर ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय मीडियाकर्मियों के सतत प्रयासों से अन्नदाताओं की समस्या को हमने पुरजोर तरीके से उठाया जिसके चलते अब जा कर जल संसाधन विभाग ने नहर सफाई का कार्य प्रारंभ किया है और संभवतः कुछ रोज में इन नहरों से पानी किसानों के खेतों तक पहुंच सकेगा। हालाकि विभाग की लापरवाही से समय निकल जाने से बहुत से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है किन्तु देर से विभाग को आज हाथ पैर हिलाते हुए जरूर देखा गया है जिससे किसानों को कुछ राहत अवश्य मिलेगी।
लेकिन अब भी यक्ष प्रश्न यह जरूर खड़ा है कि लगातार किसानों की शिकायत पर विभाग के नुमाइंदे संवेदनहीन क्यों बने रहे? नहरों में पानी न चलने के परिणाम स्वरूप ज्यादातर किसानों के खेतों में हल नहीं चल सके और जिन्होंने फसलो की बोवनी कर दिया है वह भी मौसम की बेरुखी से भगवान भरोसे बैठे रहे, इन हालातों में आखिरकार गरीब अन्नदाताओं के नुकसान की भरपाई कौन करेगा?