तहसील शहपुरा में 48 ग्रामों का स्वामित्व आबादी ड्रोन सर्वे किया जायेगा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 03 दिसम्बर 2020, तहसीलदार/सहायक सर्वेक्षण अधिकारी शहपुरा ने बताया कि केन्द्रीय स्वामित्व आबादी ड्रोंन सर्वे के अंतर्गत शहपुरा तहसील के 48 ग्रामो में भूमि का अधिकार अभिलेख तैयार करने की उद्घोषणा जारी की गई है। जिसमें ग्राम सारसडोली, बढईगढ, शक्ति भगदूमाल, कोडिया, धनगाॅव, ददरगाव, देवरी खुर्द, मगर-टगर, सरवाही रैयत, रयपुरा माल, दल्का खम्हरिया, सुडगाॅव, कन्हारी, देवगाॅव माल, देवगाॅव रैयत, धनौली, गुझियारी, भीमडोगरी, मरवारी,रमपुरी माल, इमलई, देवरी कला, देवरी रमपुरी रैयत, बिलगढा, भोडासाज, मनिकपुर, दोनाखेडा, कस्तुरी, बरखेडा, निवसी, भरद्वारा माल, करौंदी रैयत, कौआझिर माल, कौआझिर रैयत, पिपरिया माल, खाल्हेमहेशपुरी, करनपुरा माल, ईशनपुरा रैयत, मनिकपुर, बिलगढा माल, ढोढा रैयत, करौंदी रैयत, धनगाॅव रैयत, कारीगडहरी माल, सरसी रैयत, मोहरा खुर्द, पिण्डरई माल, पिण्डरई रैयत शामिल है।