लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 दिसंबर 2020, प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत जिले के चार प्रतिष्ठित समाजसेवी नागरिकों को आपातकाल में देश में लोकतंत्र की रक्षा प्रजातांत्रिक मूल्यों के लिए निर्वहन की गई महती भूमिका के लिए लोकतंत्र सेनानी के रूप में सम्मानित किया गया। जिले के बुजुर्ग गणमान्य नागरिक स्व. श्री जीवन लाल जी नायक, स्व. श्री राम कुमार सोनी, स्व. श्री मोहम्मद खान, स्व. श्री मिश्रीलाल साहू शहपुरा को सम्मान प्रदान करते हुए शासन द्वारा ” ताम्रपत्र” प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि प्रदेश शासन ने भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में 26 जून 1975 को लागू आपातकाल में लोकतंत्र का ध्यान रखने और नागरिक अधिकारों के लिए कठोर यातनाएं सहते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए सतत् संघर्ष जेल में निरूद्ध रहकर करते रहें इन सेनानियों के इस अदम्य साहस एवं संकल्प के योगदान के लिए 10 मार्च 1970 को आपातकाल समाप्त हुआ लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोकतंत्र सेनानियों द्वारा अनुकरणीय त्याग व बलिदान किया है। इन सभी लोकतंत्र सेनानीयो को पूर्ण सम्मान सहित ताम्रपत्र से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर मप्र शासन की ओर से दिंडोरी तहसीलदार विसन सिंह ठाकुर ने स्व. जीवन लाल नायक के पुत्र श्री महेन्द्र नायक जी व स्व. मोहम्मद खान जी के पुत्र श्री मोहम्मद नईम खान को ताम्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।