बजरंग मंदिर समिति ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

अस्पताल परिसर में स्टाप की लापरवाही से वाहन में ही आदिवासी महिला का हुआ था प्रसव और बच्चे की मौत का मामला

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 दिसंबर 2020, बजरंग मंदिर समिति पुरानी डिंडोरी के अध्यक्ष हरिहर पाराशर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने आज जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को जिला अस्पताल डिंडोरी की लचर व्यवस्था सुधारने हेतु ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जिला अस्पताल डिंडोरी में लंबे समय से अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को हो रही परेशानी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनसुनी किए जाने की बात उठाते हुए मरीजों एवं नवजात शिशुओं की मौत के साथ ही सरकारी योजनाओं को भी लापरवाही पूर्वक संचालित किए जाने की बात कही गई है।

वही ज्ञापन में कल भंवरखंडी गांव की आदिवासी प्रसूति महिला अस्पताल के गेट पर घंटों तड़पती रही अंत में नवजात शिशु की मौत हो गई और उसका प्रसव करवाने जिला चिकित्सालय का अमला नहीं आया। इस प्रकार की घटनाओं को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए डॉक्टरो का मनोबल जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने से बढ़ा हुआ है लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे डाक्टरों के द्वारा मरीजों से अभद्रता की जाती है तथा मीडिया कर्मियों को भी धमकाया जाता है। इन सभी पर नियंत्रण हेतु बजरंग मंदिर समिति पुरानी डिंडोरी के कार्यकर्ताओं ने आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कल कटनी कलेक्टर और नीमच एसपी को मीडिया में उठ रहे जनहित के मामलों और घटनाओं पर उचित कार्यवाही न किए जाने को लेकर कठोर कदम उठाते हुए उन्हें हटा दिया गया। जबकि जिले में इस तरह की गंभीर घटनाओं पर भी प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्यवाही न किए जाने के मामले दिखाई देते रहे है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000