लचर स्वास्थ सेवाओं को लेकर महिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 दिसंबर 2020, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर एस डी एम डिंड़ौरी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने कहा शिवराज सरकार संवेदन हीन सरकार है इसी तरह स्वास्थ्य कर्मीओं की लपरवाही के चलते शहडोल में कई बच्चों की मौतें हुई है। समूचे म.प्र. में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा हुई है नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिये। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मिडिया से जानकारी प्राप्त अनुसार दिनांक 9/12/2020 दिन बुधवार को जिला अस्पताल में हुई एक घटना ने फिर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला को जननी एम्बुलेन्स से डिंड़ौरी जिला अस्पताल लाया गया. अस्पताल गेट पर एंबुलेंस में महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ ने कोई सुध नहीं ली। बार-बार बुलाने पर भी कोई भी गर्भवती महिला को अटेंड करने नहीं आया और चंद मिनिट बाद एम्बुलेंस में ही महिला का प्रसव हो गया और नवजात की मौत हो गई. महिला एंबुलेंस में तड़पती रही प्रसूता नवजात की मौत जिला अस्पताल की चौखट पर हो गई. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन बने रहे। प्रशासन द्वारा भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

जिला महिला कांग्रेस डिंड़ौरी ने मांग करती है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच करा कर अपराधिक मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटे।

जिला कलेक्ट्रेट में एसडीएम श्री महेश मंडलोई को ज्ञापन सौंपा गया महिला कांग्रेस की सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, रूकमणि बाई, किरण बाई, पार्वती बाई संध्या खत्री कुंजलता उपस्थित रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000