एक्शन में सरकार:हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल मामले में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर निलंबित डीन को नोटिस जारी

Listen to this article

जनपथ टुडे,12 दिसंबर 2020, हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल मामले में मुख्यमंत्री ने डिविजनल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं।
सीएम ने डिविजनल कमिश्नर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए शाम तक मांगी रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने भी माना बड़ी लापरवाही हुई

हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है मुख्यमंत्री ने भोपाल के डिविजनल कमिश्नर कविंद्र कियावत को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं चौहान ने शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए हैं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और बड़ी लापरवाही है। हमीदिया अस्पताल में सुबह 5:58 पर लाइट गई वहां बैकअप के इंतजाम है मेंटेनेंस के भी निर्देश दिए गए थे लेकिन जनरेटर 10 मिनट बाद बंद हो गया था तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है डीन को नोटिस दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार रात हमीदिया अस्पताल को कोरोना यूनिट की बिजली गुल हो गई ऐसे में इमरजेंसी बैकअप का सहारा लिया गया लेकिन महज 10 मिनट में वह भी बंद हो गया ऐसे में डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक कोरोना वालों की बिजली ठप रही इससे वार्ड में भर्ती मरीजों की मशीनें बंद हो गई थी वार्ड में चीख-पुकार मच गई है हाईफ्लो सपोर्ट पर चल रहे दो मरीजों की हालत बिगड़ गई उनको वेंटिलेटर पर लिया सीपीआर भी दिया गया लेकिन कांग्रेश से दो बार पार्षद रहे 67 वर्षीय मरीज अकबर खान की रात 10:40 बजे मौत हो गई दूसरे मरीज की भी हालत खराब है अकबर के भाई महमूद के मुताबिक जनरेटर में डीजल नहीं होने से वह चालू नहीं पाया था।

सूत्रों की माने तो शाम 5:48 बजे बिजली गुल हुई थी जो 2 घंटे बाद 7:45 बजे वापस आई इस दौरान कोरोना वार्ड में कुल 64 मरीज भर्ती थे इनमें से 11 गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा गया था।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000