
जनजाति कल्याण केंद्र में मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शुरू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 दिसंबर 2020, मोबाइल जिंदगी का हिस्सा बन गया है इस कारण अब सिर्फ शहर ही नहीं गांवों में भी लगभग सभी लोगों के पास मोबाइल है मोबाइल एक मशीनरी है निश्चित है बिगड़ते है। अभी तक सिर्फ मोबाइल सुधारने वाले शहरों या कस्बा बस्तियों में ही हैं। इस कारण से मोबाइल सुधरवाने शहर ही जाना पड़ता है मोबाइल रिपेयरिंग मे न्यूनतम राशि लगाकर रोजगार का उत्तम साधन बनाया जा सकता है और आत्मनिर्भरता के साथ स्वयं का व्यवसाय चालू कर सकते हैं।
जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव द्वारा कौशल विकास उन्नयन के तहत रोजगार के विभिन्न आयामों मे लगातार कार्य कर रहा है स्वालंबन एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है जिससे प्रशिक्षणार्थी अल्प समय में मोबाइल रिपेयरिंग सीखकर अपना खुद का व्यवसाय कर सके, आत्मनिर्भर बन सके, स्वालंबी बन सके, कम से कम 8 वीं पास व्यक्ति जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव, शहपुरा जिला- डिण्डौरी मे प्रशिक्षण हेतु फार्म लेकर अपना आवेदन कर सकते हैं।