भाजपा मंडल शाहपुर में प्रथम प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

Listen to this article

वक्ताओं ने किया प्रशिक्षित

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 13 दिसंबर 2020,प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी मंडल शाहपुर में कार्यकर्ताओं का प्रथम प्रशिक्षण वर्ग संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेन्द्र बरुआ जी के निर्देश एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत जी के मार्गदर्शन व मंडल अध्यक्ष श्री सुशील राय जी के नेतृत्व में प्रशिक्षण वर्ग सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं सरस्वती जी के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित कर आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें प्रथम सत्र में वक्ता डॉ , श्री सुनील जैन व अध्यक्ष श्री शंकर लाल नामदेव जिसमें हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला इसके पश्चात द्वितीय सत्र में वक्ता श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत अध्यक्ष श्री लोक सिंह परस्ते शाहपुर जिसमें भजपा का इतिहास एवं विकास पर वक्त के द्वारा भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डाला गया

तृतीय सत्र में वक्ता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिप्रकाश धुर्वे व अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह ठाकुर जिसमें वक्ता ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियो पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया चतुर्थ सत्र में वक्ता श्री जय सिंह मरावी व अध्यक्ष देव सिंह परस्ते ग्राम कुई जहां वक्ता ने पिछले छः वर्षो में हुए अंतोदायी प्रयत्न विषय पर वक्तव्य दिया पंचम सत्र में वक्ता श्री महेश धुमकेती अध्यक्ष श्री रामजी यादव गणेशपुर जिसमें वक्ता ने हमारा परिवार हमारा विचार विषय पर वक्तव्य दिया प्रशिक्षण वर्ग में आए प्रबुद्ध वक्ताओं एवं अध्यक्ष को मंडल अध्यक्ष सुशील राय के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में कीर्ति गुप्ता , जनपद पंचायत अध्यक्ष देववती वालरे ,जनपद सदस्य रामकिशोरी ठाकुर , कामता वरकड़े ,नारायण चौबे , राकेश शर्मा ,हीरा नायक ,अंकित गुप्ता , गणेश चौबे , रमेश दुबे , रामानुज राव ,मनोज चंदेल ,सकोप सिंह , छिददी बर्मन ,महेश पट्टा ,लक्ष्मी दास गायकवाड़ , नीरज रजक अविनाश छाबड़ा , पवन शर्मा , राजू शर्मा ,विष्णु बर्मन राजकुमार बर्मन , राजेन्द्र तंतवाय , भारत झारिया , प्रवेश ठाकुर , गणेश ठाकुर , नोखेलाल , रविदत्त राय आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000