नर्मदा जयंती हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी नगर में नर्मदा जयंती हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। सुबह से ही भंडारे, जुलूस और शोभायात्राओं से शहर की सड़कों भारी भीड़ रही। दिन भर नगर और नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।op
बड़ी संख्या में भंडारों का आयोजन किया गया जिसके चलते विजय लाज, सब्जी मण्डी, बस स्टैंड,पुरानी डिंडोरी, नर्मदा पुल पार तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।
जोगी टिकरिया घाट पर नागपुर से आए श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया जहां देर शाम तक भीड़ रही। बताया जाता है एक बड़ा समूह प्रतिवर्ष यहां आता है और मा नर्मदा के घाट पर भंडारा करता है। and
मा भवतारनी मन्दिर हंस नगर में पुराण समापन पर प्रसाद वितरण और भंडारा आयोजित किया गया वहीं डेम घाट और माडिया घाट पर विशेष सजावट की गई थी और महाआरती के आयोजन में भारी भीड़ रही, पुरानी डिंडोरी में संगीत संध्या आयोजित की गई।