शराब तस्करी करते लग्जरी वाहन से 82 लीटर शराब जप्त

Listen to this article

शराब माफिया के विरुद्ध सख्त हुई पुलिस

जनपद टुडे, डिंडोरी 18 दिसम्बर 2020, प्रदेश सरकार के माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस बल भी प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह की मंशा के मद्देनजर पुलिस कप्तान संजय सिंह, ASP विवेक कुमार लाल, SDOP रवि प्रकाश के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी CK सिरामें ने माफिया गिरी से जुड़े बदमाशों पर नकेल कसने की कवायद के चलते अवैध शराब क्रय विक्रय एवं परिवहन की जानकारी जुटाने टीम को लगाया और गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात सूचना पर अमल करते हुए जबलपुर मार्ग पर स्थित यादव ढाबा के पास से शराब तस्करी करते लग्जरी वाहन को रंगे हाथों धर दबोच। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात पुलिस टीम को जोगी टिकरिया से सफेद रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब तस्करी की जानकारी मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने जबलपुर मार्ग पर यादव ढाबा के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक MP18C7349 को रोका और कार की तलाशी के दौरान कार के अंदर से 6 पेटी गोवा, एक पेटी हंटर बियर,2 पेटी किंगफिशर बियर, 1 पेटी एमडी व्हिस्की, एक पेटी ब्लैक बकार्डी ब्रांड की अंग्रेजी शराब जप्त की है।
जिनकी कुल मात्रा 82 लीटर 600 ग्राम और कीमत 59 हजार 900 दर्ज की गई है। शराब तस्करी के आरोप में कृष्णा यादव को आबकारी एक्ट की धारा 34(2)के तहत गिरफ्तार कर मामला कायम किया गया है। कार्यवाही में ASI मुकेश बैरागी, आरक्षक कृष्ण कुमार श्रीवास, नितेश दुबे, देवेंद्र पटले, सुनील गुर्जर शामिल रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000