जिला खो खो संघ का गठन हुआ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 दिसंबर 2020, जिले में आज खो-खो संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डिंडोरी जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवासरत युवा युवतियो को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर देश में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो सके इसके प्रयास किए जावेगे। डिंडोरी आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहां पर ग्रामीण एवं बैगा चक क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को संघ अपने निरंतर प्रयासों से युवा खिलाड़ियों को आगे लाने का प्रयास करेंगा।
जिले में पहली बार जिला खो-खो संघ का गठन किया जा रहा है जिसे मध्यप्रदेश के सचिव अध्यक्ष खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता दी गई है, एवं मध्य प्रदेश खो-खो एसोसिएशन द्वारा 16.6. 2020 को मान्यता दी गई है।
आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला संघ के सचिव श्री सुमित सोनी संरक्षक, डॉ अशोक वर्मा, अध्यक्ष डिंडोरी थाना प्रभारी सीके सिरामे, उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर, राहुल तिवारी, कोषाध्यक्ष पीयूष कांसकार, मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू, कानूनी सलाहकार यूके पटेरिया कोच गिरीश धुलेकर, रामसमुझ चौधरी के अलावा संघ में 20 सदस्यों को रखा गया है। जो जिले में खो खो खेल को आगे बढ़ाने खिलाड़ियों को सहयोग करने की दिशा में कार्य करेगे।