डॉक्टर ने नर्स से 2 साल तक रेप किया, शादी से मुकरा तो थाने पहुंची डिंडोरी में पदस्थ नर्स/ मामला दर्ज
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 20 दिसम्बर 2020, ग्वालियर मध्य प्रदेश के ग्वालियर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता महिला के मुताबिक वह नर्स है और डॉक्टर के साथ पिछले 2 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। लेकिन जब उसने शादी करने के लिए कहा तो डॉक्टर ने मारपीट कर दी जिससे उसका गर्भपात भी हो गया। पुलिस ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार वह नरसिंहपुर जिले की निवासी है और वह स्वास्थ्य विभाग डिंडोरी में नर्स है। 2 साल पहले डॉ सुरेंद्र शाक्य ने उससे दोस्ती की, दोस्ती के बाद वह उसके सरकारी आवास पर पहुंचा और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के बाद शादी करने का झांसा देता रहा और उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे रहने के दौरान वह पिछले दिनों गर्भवती हो गई। जब डॉक्टर से शादी करने के लिए कहा तो उसने मारपीट करना शुरू कर दिया मारपीट से उसका गर्भपात भी हो गया। जब शादी के लिए डॉक्टर पर दबाव बनाया तो वह शादी से मुकर गया। और डाक्टर ने डिंडोरी से अपना ट्रांसफर ग्वालियर करा लिया। इसलिए महिला ग्वालियर थाने में पहुंची और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया वह डिंडोरी में पदस्थ है और वारदात भी वहीं की है, इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज कर केस डायरी को डिण्डोरी भेज दिया है। अब डिंडोरी पुलिस इस मामले की जांच करेगी और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करेगी।