अस्फाक खान के विरूद्ध आदिवासी व्यक्ति से मारपीट करने पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

Listen to this article

गाड़ासरई से गणेश शर्मा :-

आरोपी की असामाजिक गतिविधियों से आमजन परेशान

गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 दिसंबर 2020, थाना गाड़ासरई के अंतर्गत ग्राम बरगांव में एक आदिवासी परिवार मे विगत 18 दिसंबर को दशगात्र का कार्यक्रम था, जहां छोटे लाल परस्ते पिता सरदारी सिंह निवासी बरगांव अपने मामा के दशगात्र कार्यक्रम में उपस्थित था। कार्यक्रम में लगभग रात्रि 10 बजे के आस पास पगबन्दी चल रही थी उसी समय गाड़ासरई निवासी अशफाक खान अपने तीन चार साथियों के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर कार्यक्रम वाले घर के सामने अपनी कार को खड़ा कर तेज आवाज में गाड़ी का साउंड बजा रहा था। उसी समय छोटे लाल ने अशफाक खान को आकार बोला भाईजान गाड़ी को किनारे कर लो आने जाने वालों को परेशानी हो रही है, उतने में ही अस्पाक खान गाड़ी से उतरा और छोटे लाल को गंदी गंदी गालिया देते हुये चारो लोग उसके साथ मारपीट करने लगे, मौके पर आस पास के लोग बीच बचाव किये तब जाकर लोग वहां से भागे।

 

छोटे लाल का कहना है कि मुझे असफाक खान ने जातीगत गंदी गंदी गालिया दी और जान से मार डालने की धमकी भी दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे लाल द्वारा जब मामला दर्ज करवाने शिकायत पुलिस थाने में दी है तो मामला दर्ज नहीं किया गया। इसकी खबर जब नगर के कुछ प्रतिष्टित ब्यक्तियों को लगी तो 10 से 15 लोग थाने पहुच कर दबाव बनाए तब अस्फाक खान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।मिली जानकारी के अनुसार थाना गाड़ासरई प्रभारी श्रीमति नर्मदा सिंगराम एवं सहायक उप निरीक्षक वी के हिनौते,स्वाति शर्मा इनके द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अस्पाक खान के खिलाप एक्रो सिटी की धारा 3(1)द,3(1)ध, 294, 323, 506, 34 एक्ट की धारा लगाते हुए अपराधी की तलाश की जा रही है।

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अस्फाक खान आपराधिक प्रवर्ती का है इसके ऊपर कई मामले चल रहे है जो कि कुछ मामले तो गाड़ासरई थाने में ही दर्ज है जो कि अभी न्यायालय डिंडोरी में विचाराधीन है।अस्पाक खान कबाड़ का कारोबार करता है और बताया जाता है कि ग्राम बरगांव में इससे पहले भी वह कई लोगो से मार पीट कर चुका है वहीं पहले भी आदिवासी के लडक़ी से मारपीट के मामले में एक्रो सिटी का मामला डिंडोरी में चल रहा बताया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व से कई अपराधिक मामले उक्त व्यक्ति के खिलाफ दर्ज है उक्त घटना में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार न किए जाने से लोगों में आक्रोश है उक्त व्यक्ति द्वारा वर गांव में आदिवासी की जमीन पर जबरन कब्जा करने का भी आरोप है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000