अतिक्रमण से जनता परेशान, यातायात में परेशानी
गणेश शर्मा गाड़ासरई :-
जनपथ टुडे, गाड़ासरई, 22 दिसंबर 2020, जिले के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र गाड़ासरई में वाहन पार्किंग की सुविधा नही होने एवं दुकानों को रोड तक लगाये जाने से है लगातार यातायात प्रभावित होता है। गाड़ासरई प्रमुख व्यावसायिक केंद्र होने की वजह से यहां बड़ी तादात में प्रतिदिन उपभोक्ता सामान खरीदने आते है और उनकी गाड़िया भी बीच रोड में खड़ी रहती है जिसके करण रोड से जा रहे भारी वाहनों, यात्री बसे,एम्बुलेंस आदि वाहनों को घंटो कतार में खड़े रहना पड़ता हैं जिसके कारण कई बार तो एम्बुलेंस में जा रहे मरीजों की हालत तक खराब हो जाती है।पैदल चलने वाले लोगों को बीच सड़क से चलना पड़ता है, क्योंकि रोड की पटरियों में तो दुकाने सजी होती है। जो कि भविष्य में किसी अप्रिय घटना की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति मे हमेशा ही घंटों जाम लगा रहता है। और वाहन चालकों के बीच विवाद की स्थिति बन जाती है।
शासन, प्रशासन की तरफ से समस्या से निपटने का कोई प्रयास नही किये जा रहे है
स्थानीय पुलिस भी मौके पर उपस्थित नही होती और न ही अतिक्रमण हटाने की कोई पहल की जाती। सड़क पर लगने वाली दुकानों, सड़क पर पार्किंग, भारी वाहनों की यातायात की परवाह किए बिना सड़क पर होने वाली लोडिग अनलोडिंग, टैक्सियों का सड़क पर बेतरतीब खड़े होने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर बहुत कुछ व्यवस्थाएं सुधारी जा सकती है। किन्तु आमजन और यातायात की परवाह किसी को नहीं है और व्यवसाय नगरी की सड़कों पर दिन रात वाहनों का खड़े किए जाने से आमजन परेशानी का सामना करने मजबूत है।