समनापुर थाने में पदस्थ महिला कर्मी पर लगे रिश्वत मांगने के आरोप, पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23दिसंबर 2020, समनापुर थाने में पदस्थ महिला कर्मी पर दुष्कर्म पीड़िता के द्वारा रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक संजय सिंह से की गई थी। जिस पर उक्त महिला कर्मी को शीघ्र डिंडोरी अटैच किए जाने की जानकारी मिली है बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले की जांच एडिशनल एसपी से करवाए जाने की बात कहते हुए कहा गया कि यदि उक्त महिला कर्मी के खिलाफ की गई शिकायत प्रमाणित पाई जाती है तो आगे पुलिसकर्मी के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी के द्वारा दुष्कर्म पीड़िता से पहले मेडिकल करवाने के लिए जिला चिकित्सालय लाने हेतु वाहन का किराया वसूला गया था और अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट को लेबोरेटरी में जांच हेतु भेजने के लिए उक्त महिला ने पैसे मांगे जाने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से संजय सिंह से की थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच के आदेश दिए है और बताया जाता कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस कर्मी की शीघ् ही समनापुर थाने से हटा कर डिंडोरी पदस्त किया गया है।