डकैती की योजना बनाने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

Listen to this article

जनपथ टुडे,(Court & Crime) 23 दिसंबर 2020, माननीय अपर सत्र न्यायालय चौरई के द्वारा थाना चौरई के अप.क्र. 794/20 अंतर्गत धारा 399,402, भादवि, 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी राजेश अहिवार पिता स्वामीदीन निवासी विजयनगर कचनार गेट के पास जबलपुर जिला जबलपुर की ओर से प्रस्तुत जमानत माननीय न्यायालय के द्वारा निरस्त कर दी।

प्रकरण में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक श्री अभयदीप सिंह ठाकुर के द्वारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये ,जमानत आवेदन का विरोध कर निरस्त करने का निवेदन किया गया जिससे माननीय न्यायालय के द्वारा सहमत होते हुये जमानत आवेदन निरस्तर कर दी गई।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 14/12/2020 को थाना चौरई में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ बाहरी लोग दुबे वेयर हाउस बिजली ऑफिस के पास बैठे है और गंभीर घटना घटित कर डकैती की योजना बना रहे। सूचना पर एक आरक्षक को आगे भेजकर तस्दीक करायी गई। जिसने आकर बताया की कुछ लोग सिवनी रोड बिजली पॉवर हाउस के गेट के सामने शराब पी रहे हैं और आपस में बाते करने की आवज आ रही है, एक सफेद कार खडी दिखी कुछ लोग आपस में मोबाईल के उजाले में बात कर है कि चौरई के आस-पास के पेट्रोल पम्पों में डकैती डालेगें, पेट्रोल पम्प के सामने तेजी से कार ले जाकर रोकेगें और ऑफिस में दो लोग घुसेगें जो भी सामने आयेगा उसे चाकू से मारकर खत्म कर देगे एवं पीछे से दो लोग आयेगे जो पूरा पैसा लूटेगें एवं एक कार में बैठा रहेगा जो कार को चालू रखेगा फिर हम लोग पैसा लूटकर सभी लोग तुरंत भाग जायेगें तथा हम लोग कपडे बांधकर मुंह को कवर कर लेगें जिससे कोई पहचान न सकेगा बाते कर रहे है तब पुलिस द्वारा तयशुदा इशारे पर घेरा बंदी करने पर सभी लोग पुलिस को देखकर हाथों में‍ लिए हथियार लहराने लगे, भागने लगे एवं रोड के किनारे खडी कार के तरफ भागे, पुलिस के द्वारा दौडकर सभी को दबोच लिया गया जिनमें कुल 5 लोग थे, जिनके पास धारदार हथियार भी था। पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम नंदू उर्फ नदीम पिता अजीज खान, आयुष पांडे पिता सुरेश पांडे, रामबाबू अग्रवाल पिता ओमप्रकाश, बेजूउद्दीन पिता मोहम्‍मद जूनेद अंसारी, राजेश अहिरवार पिता स्वामीदीन बताया और उक्त, डकैती की योजना बनाना स्वीकार किया गया तथा मौके से आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार, मोबाईल व एक सफेद रंग की कार जिसका क्रमांक एमपी 20 सीजी 4830 को जब्त कर आरोपीगण के विरूध्द मामला पंजीबध्द किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000