इंदौर में भी नए स्ट्रेन की दहशत,ब्रिटेन से 33 लोग आए, 30 सैंपल लिए

Listen to this article

जनपथ टुडे, इंदौर, 24 दिसम्बर 2020, इंदौर ब्रिटेन जैसे देश द्वारा क्रिसमस के त्योहार पर पाबंदी लगाने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दहशत इंदौर के नागरिकों में भी देखी गई। सतर्कता में प्रशासन ने पता लगाया है की पिछले 30 दिनों में ब्रिटेन से इंदौर आने वालों की संख्या 33 है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 लोगों का सैंपल ले लिए है। एक व्यक्ति वापस जा चुका है जबकि सैंपल लेने वाली टीम का कहना है कि एक व्यक्ति का नाम दो बार लिखा हुआ था।

पॉजिटिव आने के बाद फिर से जांच होगी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे दोबारा जांच के लिए एनआईवी पुणें भेजगें। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नए स्ट्रेन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन यह कोरोना वायरस का ही म्यूटेशन है और यह बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। हमें स्क्रीनिंग भी बढ़ानी पड़ेगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000