प्रमुख सचिव ने शाहपुर कोदो-कुटकी प्रसंस्करण ईकाई,आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 दिसम्बर 2020, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अशोक शाह ने गुरूवार को भोदूदूटोला डिंडौरी में तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ द्वारा संचालित सेनेटरी नेपकीन प्रसंस्करण ईकाई का निरीक्षण किया। ग्राम शाहपुर जनपद पंचायत डिंडौरी में कोदो-कुटकी से तैयार खाद्य सामाग्रियों का अवलोकन किया और उक्त सामाग्रियों की मार्केटिंग करने के निर्देश दिए। इससे तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ के कार्याें को बढाने में मदद मिलेगी और आमदानी बढेगी। प्रमुख सचिव ने तेजस्विनी महिला संघ में प्राप्त लाभांश को सभी स्व-सहायता समूह के सदस्यों में वितरित करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर संभागीय संयुक्त संचालक श्रीमति शशि श्याम उईके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मंजूलता सिंह, तेजस्विनी नारी चेतना महिला संघ के प्रबंधक श्री यशवंत सोनवानी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव ने आंगनबाडी केन्द्र शाहपुर का भी निरीक्षण किया। आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को नियमित रूप से दूध, सत्तू एवं पोषण आहार देने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दवाईयों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। आंगनबाडी केन्द्रो में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में किचन गार्डन का भी निरीक्षण किया।