भूमाफियाओं के खिलाफ शासन प्रशासन की मुहिम चालू
मड़ियारास में दो पक्की दुकानों पर चला बुलडोजर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 दिसंबर 2020, शासन के निर्देशों पर प्रशासन की भू – माफियाओं और सरकारी भूमि पर अवैध निर्माणों के खिलाफ मुहिम जोरों पर है।
इसी क्रम में आज डिंडोरी तहसीलदार विशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित मदाखलत दस्ते ने ग्राम मडियारास में शासकीय भूमि पर किए गए निर्माणों को ध्वस्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त शिकायत के आधार पर हल्का पटवारी से जांच के उपरांत उक्त कार्यवाही की गई और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को जेसीबी मशीन से तहसीलदार के निर्देशन में तोड़ा गया पूर्व में इनके खिलाफ प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत नोटिस आदि विधिवत जारी किए गए थे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा अवैध निर्माणों को तोड़ने के दौरान बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई जिसके नियंत्रण हेतु पुलिस बल भी बुलाना पड़ा ताकि अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण की जा सके।
पूर्व पटवारी खुमान सिंह का था अवैध निर्माण
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग और पुलिस की साझा मुहिम में उक्त अतिक्रमण जिसकी अनुमानित लागत 20 लाख रुपए के करीब बताई जाती है, मडियारास ग्राउंड के पास स्थित खसरा 614 पटवारी हल्का नंबर 57 और स्थिति था जो कि पूर्व पटवारी खुमान सिंह द्वारा अतिक्रमण किया जाना बताया जाता है। ग्राम के महत्वपूर्ण स्थल पर बनाई गई पक्की दुकानों को तोड़ने पहुंचे अमले के साथ विवाद की आशंका को देखते हुए हथियारबंद पुलिस बल थाना प्रभारी सीके सिरामे के नेतृत्व में मुस्तैद रहा जिसमें उपनिरीक्षक विधि पांडे, महिला आरक्षक बबीता सिंह, रेखा तथा आरक्षक सत्येंद्र डेहरिया,, हरनाम सिंह एवं क्षेत्र के पटवारी श्री साहू सहित पुलिस और राजस्व का अमला पूरे समय मुस्तैद रहा। जिले में प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों से सरकारी भूमि को मुक्त कराने की भूमि लगातार जारी है जिससे जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है।