नई मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के खिलाफ महिला समूहो ने सौंपा
जनपथ टुडे, डिण्डोरी 29 दिसम्बर 2020, पोषण आहार व्यवस्था के बदलाव को लेकर महिला स्व- सहायता समूहो ने आज जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। 2008 से मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाले समूह के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना महामारी के समय से मध्यान भोजन का संचालन करने वाले समूहों के खातों में राशि नहीं डाली जा रही थी।
बच्चों को घर-घर जाकर चावल अन्य संस्था से वितरित करवाया जा रहा था। उनका कहना है कि अन्याय पूर्ण तरीके से मध्यान्ह भोजन का संचालन करने वाले समूहों को पृथक कर दिया गया है। इस संकटकाल का मानदेय भी रसोइयों को नहीं किया गया है। समूह के अध्यक्ष सचिव संघ ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उन्हें मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था पुनः दिए जाने की मांग की।
संघ के सदस्यों का कहना है कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली सरकार ने सैकड़ों गरीब महिलाओं का रोजगार छीनने वाला जो निर्णय जिले में लिया गया है हम उसका विरोध करते हैं और हमारी मांग है कि प्रशासन पुन: इस निर्णय पर गंभीरतापूर्वक विचार कर न्यायसंगत कार्यवाही करें।