डिंडाैरी के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया को याद किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 दिसंबर 2020, स्व.अयोध्या प्रसाद बिलैया अपने अंतिम समय तक डिंडौरी के विकास को लेकर काम करते रहे। मां नर्मदा संरक्षण से लेकर परिक्रमावासियों के लिए धर्मशाला निर्माण कराने की बात हो या नगर की सुंदरता को निखारने के प्रयास हों, स्व. बिलैया हमेशा तैयार रहते थे। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके अधूरे सपनों को मिलकर पूरा करें।’ यह कहना था केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि मेरे मंत्री रहते जब कभी जिला प्रशासन के साथ शांति समिति की बैठक होती थी, तब स्व. बिलैया दलगत राजनीति से अलग सिर्फ और सिर्फ नगर के सुनियोजित विकास के बारे में ही चर्चा किया करते थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि मेरा बचपन उनके सामने गुजरा है। लिहाजा, उनके जाने का दु:ख शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर आगे आएं, यही प्रार्थना है।
स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया समाजसेवा सम्मान
स्व. बिलैया के छोटे भाई रामचंद्र बिलैया ने ‘स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया समाजसेवा सम्मान’ प्रदान करने की बात कही। यह सम्मान हर साल 26 जनवरी के मौके पर जिले के चयनित समाजसेवी को दिया जाएगा। 5100 रुपए मूल्य के इस सम्मान के लिए योग्य दावेदार का चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा। रवि राज ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा ही समाजसेवा को प्राथमिकता दी है। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा।
स्व. बिलैया को श्रद्धांजलि देने जिले के गणमान्य नागरिक विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता जनप्रतिनिधि उनके त्रयोदशी पर उनके निवास पर पहुंचे थे।