
अव्यवस्थाओ के बीच संपन्न हुआ “युवा उत्सव” का जिला स्तरीय आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 दिसंबर 2020, प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कल जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न हुआ। बताया जाता है कि इस आयोजन में नृत्य और संगीत के युवा कलाकारों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था जिसके आधार पर संभागीय स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रतियोगियों का चयन किया जाना है। युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने 08 विधाओं में परफॉर्मेंस दी, जिनमें तबला, गिटार, हारमोनियम, सितार, बांसुरी वादन, कथक, भरतनाट्यम नृत्य और हिंदुस्तानी शैली का शास्त्रीय गायन शामिल है।
कल जिला कलेक्ट्रेट परिसर में खेल विभाग के कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रतियोगियों में ही व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी देखी गई। बताया जाता है कि संगीत और नृत्य के आयोजन के अनुसार न तो प्रकाश व्यवस्था की गई थी न ही म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध था बताया जाता है कि जिला स्तरीय आयोजन के लिहाज से किसी तरह की व्यवस्थाएं खेल विभाग द्वारा नहीं की गई थी। आयोजन को देखकर सिर्फ विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूरी करते हुए ही नजर आया, एक ही जज ने सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय किया जिसको लेकर भी प्रतियोगियों ने आपत्ति की है।
प्रतिभागियों के आरोपों पर जिला खेल अधिकारी, केके चौरसिया के द्वारा किसी तरह का जवाब देने की स्थिति में नहीं थे और उन्होंने आयोजन से संबंधित कोई जानकारी हमारे प्रतिनिधि को नहीं दी।
गौरतलब है कि जिले में खेल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त है। जिले में खेल संबंधी गतिविधियां प्रभावित है पिछले कुछ दिनों से जिले के खिलाड़ी जिला खेल अधिकारी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ठ बताए जा रहे है खिलाड़ियों के अनुसार न तो खेल मैदानों की देखरेख हो रही है न ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री उपलब्ध हो रही है। जिले के खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को खेल विभाग की उदासीनता और लचर व्यवस्थाओं के चलते पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे है।