पेंशन की मांग को लेकर गवर्नर और MP से की मुलाकात

Listen to this article

JNV वेलफेयर की मुहिम

जनपथ टुडे, 30 दिसंबर 2020, नवोदय विद्यालय स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद अयाज़ अंसारी ने बतलाया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी पुरानी पेंशन योजना से वंचित हैं

वही पूरे भारत वर्ष में केंद्र सरकार का एक मात्र नवोदय आवासीय विद्यालय है। जहाँ कर्मचारियों के ऊपर चौबीस घंटे विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी रहती है। अधिकारी कर्मचारी शिक्षक सतत उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्रयासरत रहते हैं। जिसके फलस्वरूप विगत वर्षों में CBSC के परीक्षा परिणाम में नवोदय पूरे देश में अग्रणी रहा है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के कुशल नेतृत्व में शिक्षकों के दल अयाज़ अंसारी, अशोक कुमार, रवि आरमो ने कान्हा नेशनल पार्क में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके एवम राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उईके से मुलाकात कर विस्तृत रूप से नवोदय कर्मचारियों के विषय में जानकारी दी एवं ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राज्यपाल सांसद ने सकारात्मक प्रितिक्रिया देते हुए यथासंभव कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिस पर रास्ट्रीय कार्यकारणी प्रदेश कार्यकारिणी और विद्यालय यूनिट के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष उमेश नगपुरे, सचिव सुनीता सिंग, सह सचिव सी एल देवांगन, प्रेस सचिव दीपेश जैन, जी एस पारधी, नरेश मिश्रा, उमेश खरे, इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया है।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000