JABALPUR शेखर सोनकर के अवैध निर्माणों पर हुई कार्यवाही

Listen to this article

3 करोड़ की लागत के शॉपिंग कॉमपलेक्स, अहाता, शराब दुकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जनपथ टुडे, जबलपुर, 31 जनवरी 2020, जबलपुर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार एंटी माफिया की कार्यवाही जारी है इसी के तहत आज सुबह सिद्ध बाबा सिंधी कैंप में भूमाफिया शेखर सोनकर का अवैध अहाता, देसी शराब दुकान एवं शॉपिंग कंपलेक्स पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।

 

सुबह-सुबह ही कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में गहमागहमी थी किसी भी तरह का उपद्रव या घटना न हो इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात था नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल ने बताया कि सिंधी कैंप भान तलैया स्थित गोहलपुर तहसील अधारताल अंतर्गत भूमि खसरा नंबर 353, 354 पर शेखर सोनकर का बिना अनुमति के अधिकृत रूप से निर्मित भवन व दुकान कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए को गिराया गया।

दूसरी कार्रवाई

खसरा नंबर 344 पर 3 हजार वर्ग फुट भूमि पर किए गए अवैध निर्माण लागत लगभग 1 करोड़ रुपए के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

तीसरी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने सिंधी कैंप स्थित ग्राम गोहलपुर अंतर्गत खसरा नंबर 350 भूमि पर अवैध दो मंजिला मकान कीमत 40 से 50 लाख रुपए की ध्वस्त किया।

अधिकारियों ने बताया कि शेखर पर अवैध शराब, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, अवैध वसूली और विस्फोटक पदार्थ के करीब 29 मामले दर्ज है।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000