किसलपुरी में शासकीय भूमि पर हो रहे कब्जों पर प्रशासन ने जांच शुरू की : जल्दी हो सकती है कार्यवाही

Listen to this article




जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 दिसंबर 2020, किसलपुरी में सरकारी जमीन पर अवैद्य कब्जा और घर बना रहे लोगो की खबर के बाद प्रशासन ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की है और संबंधित हल्का पटवारी अरुण मरकाम को मौके पर मुआयना कर पंचनामा बना कर पेश करने के निर्देश दिए गए। पटवारी ने कार्यवाही करते हुए अवैद्य कब्जाकर बन चुके भवन और भूमि पर कब्जा किये हुये लोगो का पंचनामा तैयार किया गया इस दौरान नगर के लोगों ने भी उपस्थित रहते हुए कब्ज़ा करने वालों की जानकारी दी और आमजनों ने इस त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया।

आज प्रशासन की इस पहल से ग्रामीण काफी खुश नजर आए, ग्रामीणों की मांग है कि जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैद्य कब्जा कर भवन बना लिये है उनका मकान तुड़वा सरकारी जमीन को मुक्त किया जाए।जिन लोगों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है उनका कहना है कि अवैध बने भवन तोड़ दिए जाते है तो हम तुरन्त जमीन से अपना कब्जा हटा लेगे।

किसलपुरी में शासकीय भूमि पर किए जा रहे कब्जे को लेकर प्रशासन की त्वरित कार्यवाही के बाद अब लोगों को अवैध रूप से बनाए गए भवनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का इंतजार है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000