तीन माह से अंधेरे में रात गुजार रहे वंशीटोला के निवासियों को मिली रोशनी
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडोर, 1 जनवरी 2021, अमरपुर, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंगर्त नांदा माल के वंशीटोला ग्राम जहां पर विगत तीन महीने से बिजली बंद थी आमजन से प्राप्त जानकारी के आधार पर मामले की जानकारी “जनपथ टुडे” द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे ही दिन विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगा कर ग्रामीणों को रोशनी प्रदान कर दी गई है, ग्रामीणों ने बताया कि वे तीन माह से विभाग में अपनी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करा रहे थे किन्तु कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी, समस्या का तत्काल समाधान खबरों में मामला आने के बाद किया गया जिस पर ग्रामीणों ने विद्युत मंडल के संवेदनशील वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विद्युत मण्डल ने कल ही जारी किया था खंडन
जिला जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कार्यपालन यंत्री (सं/सं) (सीसी ) म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. डिंडौरी ने खंडन जारी करते हुए बताया था कि विद्युत वितरण केन्द्र समनापुर के अंतर्गत ग्राम नांदा माल के वंशीटोला का ट्रांसफार्मर फेल हुआ था। उक्त ट्रांसफार्मर से कुल 18 नम्बर विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उन्होंने बताया उपभोक्ताओ के द्वारा विद्युत बिलों की बकाया राशि जमा कराये जाने पर ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा।
नए वर्ष में बंशी टोला के लोगों ने ग्राम में विद्युत व्यवस्था बहाल होने पर खुशी व्यक्त की है।