नवीन माध्यमिक शाला सारंगढ़ में हुआ सूखे राशन का वितरण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जनवरी 2021, अमरपुर,शासन की मंशानुसार Covid-19 काल में मध्यान्ह भोजन खाद्य सुरक्षा भत्ता अंतर्गत मध्यान्ह भोजन परिषद भोपाल एंव जिला पंचायत डिण्डौरी के निर्देश पर नवीन माध्यमिक शाला सारंगढ़ एवं प्राथमिक शाला सारंगढ़ में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत सूखा राशन चावल, दाल, तेल का वितरण किया गया। वितरण के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी.के.चीचाम, बी.आर.सी. सुरेन्द्र पटेल, संकुल प्राचार्य अमर सिंह ठाकुर, बी.ए.सी. शेख अमजद, सरपंच जानू सिंह कुशराम, हरे सिंह पट्टा, मकसूद खान, रईस अहमद जैदी जन शिक्षक, रामकुमार यादव जन शिक्षक, अरुण कुमार बट्टे, नीलम कुमार धनंजय, सुखचैन सिंह धुर्वे की उपस्थिति थे।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मधुदीप उपाध्याय ने बताया कि Covid-19 काल में स्कूल बंद हैं, वर्तमान में शैक्षिक व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा हैं। वहीं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम बंद हैं बच्चों के पोषण हेतु सूखा राशन चावल दाल-तेल का वितरण किया जा रहा हैं। उसी क्रम में आज दिनांक 02 जनवरी 2021 को माध्यमिक शाला के बच्चों 73 दिवस का 783 मिली. तेल एवं 3 किलोग्राम राहर की दाल, तथा प्राथमिक शाला में 525 मिली. तेल तथा 2 किलोग्राम दाल का वितरण किया गया हैं। बी आर सी सुरेन्द्र पटेल ने बताया कि इसी तरह के वितरण पूरे विकासखंड अमरपुर अंतर्गत चावल एवं दाल-तेल का वितरण किया जा रहा हैं। विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी. के. चीचाम ने पालकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से मोहल्ला क्लास भेजने तथा शैक्षिक गुणवत्ता में ध्यान देने हेतु कहा।
आज के इस वितरण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लीलाराम बघेल, संतोषी बाई टांडिया, गोमती पट्टा मनोनीत पंच सदस्य, सभी बच्चे एवं पालक उपस्थित रहे। आज के सूखा राशन वितरण कार्यक्रम में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में शत प्रतिशत वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अभिनेश कुमार यादव, राम प्रसाद यादव, संतोष कुमार मसराम एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पालक अभिभावक छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।