
बहेरा स्कूल की भूमि पर अवैध कब्ज़ा, अतिक्रमण हटाए जाने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जनवरी 2021, अमरपुर जनपद पंचायत स्थित ग्राम बहेरा के शासकीय स्कूल की भूमि पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा किया जा रहा है। ग्रामवासियों के अनुसार स्कूल की चार से पांच एकड़ भूमि है जिस पर स्कूल भवन अतिरिक्त कक्ष आदि का निर्माण है उसके बाद भी स्कूल की भूमि खाली पड़ी है।
जिस पर लोगों द्वारा अवैध कब्ज़ा कर जहां कच्चे और पक्के मकान बना लिए गए है वहीं स्कूल की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा खेती भी की जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में पंचायत की बैठक में स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु प्रस्ताव भी आम सहमति से पास किया गया किन्तु फिर भी इन अतिक्रमणों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है जबकि बताया जाता है कि पूर्व में ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल भूमि के सीमांकन की कार्यवाही पटवारी द्वारा की गई थी और शासकीय भूमि पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है उन्हें समझाइश भी दी गई थी किन्तु किसी ने भी अपना अतिक्रमण इस भूमि से नहीं हटाया।
ग्रामवासियों ने बहेरा स्कूल की शासकीय भूमि का पुनः सीमांकन करवा कर इस पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटवाने की मांग की है।