अमरपुर मुख्यालय की सड़कों के उड़ गए परखच्चे

Listen to this article



देव सिंह भारती:-

यात्री परेशान प्रशासन बेखबर

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 3 जनवरी 2021, जनपद पंचायत मुख्यालय अमरपुर सड़कों का बहुत बड़ा जंक्शन माना जा सकता हैं। परन्तु वर्तमान समय में सभी सड़कें बद से बद्तर स्थिति में पहुंच चुकी हैं। जिनमें से एक सड़क पक्की अमरपुर समनापुर निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा कोई भी सड़क मार्ग ऐसा नहीं हैं, जिस पर आसानी से वाहन चलाया जा सकता हो और पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा हैं। शासन प्रशासन आदेश तो कर दे ता हैं कि इस सड़क पर 8 टन से ज्यादा अधिक भार लेकर कोई वाहन भी नहीं चलेगा अन्यथा उन पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। किन्तु 8 टन तो क्या 18 टन भार लेकर वाहन फर्राटे से दौड़ते नजर आते हैं जिन्हें न कोई रोकता हैं और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही होती हैं। रेत से भरे वाहनों की वजह से सभी सड़कें जर्जर हो रही हैं। जिसमें अमरपुर से धनवासी मार्ग में दो पहिया वाहन तक निकालने की जगह नहीं बची हैं। जिस सड़क में वाहन तो क्या राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हैं।

इसके साथ ही अमरपुर मोहनझिर सड़क जब चलने लायक ही नहीं बची तब कहीं जाकर मरम्मत कार्य शुरू किया गया हैं,वह भी कितने दिन टिक पायेगी यह आने वाला समय ही बताएगा। ऐसे ही अमरपुर से चांदपुर मार्ग के परखच्चे उड़ गए हैं फिर भी वाहन मालिकों द्वारा अपना वाहन इस जर्जर सड़कों में दौड़ाने पर मजबूर होना पड़ता हैं। सभी को जिला मुख्यालय डिंडौरी तक का सफर करना ही पड़ता हैं। सभी सड़कें पुननिर्माण करने की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। यह उक्त तीनों मार्ग मरम्मत कार्य करने लायक भी नहीं बची हैं ऐसे भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान नहीं दिया जाता हैं। सिर्फ लीपापोती कर ऊपरी चमक दमक दिखा दी जाती हैं। ठेकेदार अपना भुगतान लेकर चलता बनता हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय आम जनता को ही भुगतना पड़ता हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000